टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रूस और यूक्रेन के बीच लगभग ढाई महीने से जंग जारी है. इसी बीच रूस और फ़िनलैंड के बीच भी तनातनी बढ़ गई है. इस तनातनी की वजह भी नाटो है. दरअसल, स्वीडन और फिनलैंड नाटो की सदस्यता के लिए आवेदन देने जा रहे हैं. इसे लेकर रूस नाराज है और उसने कड़ा विरोध जताया है. रूस ने धमकी दी है कि अगर फिनलैंड ने नाटो की सदस्यता ली, तो वह उसे तबाह कर देगा. रूस ने ये भी कहा कि वह सिर्फ 10 सेकंड में फिनलैंड को साफ कर देगा.   

10 सेकंड में साफ हो जाएगा फिनलैंड

ड्यूमा के रक्षा समिति के डेप्युटी चेयरमैन अलेक्सी ज़ुरावलेव ने दावा किया कि नाटो में शामिल होने का इच्छुक फिनलैंड सिर्फ 10 सेकेंड में साफ हो जाएगा. बता दें कि रूस ऐसी धमकी तब दे रहा है जब यूक्रेन में रूसी सेना बैकफुट पर आ चुकी है. वहीं फिनलैंड, स्वीडन जैसे दूसरे देश भी नाटो में शामिल होने की इच्छा जता रहे हैं.

फिनलैंड घोषणा कर चुका है कि वह नाटो में शामिल होने का समर्थन करता है. इससे नाराज रूस ने फिनलैंड में बिजली की सप्लाइ रोक दी. फिनलैंड कुल खपत का 10% बिजली रूस से आयात करता है. अलेक्सी ज़ुरावलेव ने कहा कि अगर अमेरिका हमारे देश को धमकी देता है तो हमारे पास भी इसका जवाब है. रूस के अस्तित्व को मिटाने की जो सोचेगा वह राख हो जाएगा.