टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मंगलवार को कहा कि वह अपने 44 बिलियन अमरीकी डॉलर के ट्विटर पर तभी आगे बढ़ेंगे, जब माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी यह साबित करने में सक्षम होगी कि उसके 5 प्रतिशत से कम यूजर ही बॉट्स हैं.
मस्क ने किया ट्वीट
मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि ट्विटर के दावे से 4 गुना, 20 प्रतिशत ट्विटर पर फर्जी अकाउंट हैं. मेरा प्रस्ताव ट्विटर के एसईसी फाइलिंग के सटीक होने पर आधारित था. कल, ट्विटर के सीईओ ने सार्वजनिक रूप से 5 प्रतिशत बॉट्स होने के सबूत दिखाने से इनकार कर दिया. वे जब तक सबूत नहीं दिखाते, तब तक डील आगे नहीं बढ़ सकता.
मस्क का यह ट्वीट एक यूजर के जवाब में आया. यूजर ने ट्वीट किया था कि अरबपति इंटरप्रेन्योर शायद 44 बिलियन डॉलर की डील में 20 फीसदी फेक अकाउंट लेने की जगह एक बेहतर डील की तलाश में होंगे.
Recent Comments