टीएनपी डेस्क (TNP DESK): नेपाल के तारा एयर का एक विमान नेपाल के पोखरा से तिब्बत से सटे मस्टैंग जिले के जोमसोम तक चार भारतीयों सहित 19 यात्रियों को लेकर रविवार सुबह 9:55 बजे संपर्क टूटने के बाद से लापता है. मामले की जानकारी काठमांडू पोस्ट ने एयरलाइन के एक अधिकारी को दी है.

विमान ने पोखरा से भरी थी उड़ान

9N-AET ट्विन ओटर विमान में चालक दल के तीन सदस्यों के साथ चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली सवार थे. विमान के साथ अंतिम संपर्क Lete Pass में किया गया था. विमान ने पोखरा से सुबह साढ़े नौ बजे उड़ान भरी थी. तारा एयरलाइंस के सूत्र ने कहा, "यात्रियों की स्थिति पर आधिकारिक तौर पर कोई शब्द नहीं है, जिसमें चार भारतीय शामिल हैं, संभवत: वहां के प्रसिद्ध मुक्तिनाथ मंदिर की तीर्थ यात्रा पर हैं, जिसका हमें सबसे ज्यादा डर है." जोमसन हवाई अड्डे पर एक हवाई यातायात नियंत्रक के अनुसार, जोमसन के घासा क्षेत्र में एक तेज आवाज के बारे में अपुष्ट रिपोर्ट भी थी.

 

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क