टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेपाल से यात्रियों से भरा लापता प्लेन का सेना ने पता लगा लिया है. नेपाल सेना की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्लेन हिमालय के मानपाथी के निचले हिस्से में देखा गया है. वहीं मुस्टांग के कोबान में लापता विमान का मलबा मिला है. बता दें कि इस विमान में 4 भारतीय, 3 विदेशी और 13 नेपाली नागरिक सवार थे. ये एक 19 सीटर प्लेन था. हालांकि, अभी इस बात का पता नही चल पाया है कि प्लेन में सवार यात्री सुरक्षित हैं या नहीं.
इस विमान ने पोखरा से सुबह साढ़े 9 बजे के करीब उड़ान भरी थी. विमान के साथ अंतिम संपर्क लेटेपास में किया गया था.इसके बाद विमान से संपर्क टूट गया था.
Recent Comments