टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जम्मू कश्मीर में गैर-कश्मीरियों और हिंदुओं की टारगेट किलिंग लगातार जारी है. इसी बीच स्थानीय सरकार ने कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए अहम कड़े उठाया है. श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में तैनात कश्मीरी पंडितों का जिला मुख्यालय में ट्रांसफर या समायोजन कर दिया गया है. इस बात की जानकारी श्रीनगर स्थित चीफ एजुकेशन ऑफिसर की ओर से जारी एक पत्र द्वारा दी गई.  

ये भी पढ़ें :

कश्मीर में फिर आतंकी हमला, इस बार प्रवासी मजदूर को बनाया निशाना

लगातार हो रही कश्मीर में हत्याएं

कश्मीर में लगातार हो रहे हमले के बीच कश्मीरी पंडित फिर से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. इसी के तहत उन्हें सुरक्षा का एहसास कराने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है. बता दें कि सिर्फ मई महीने में ही 10 से ज्यादा हिंदुओं की हत्या आतंकियों द्वारा की गई है. पहले कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या की गई थी, उसके बाद कुलगाम में एक स्कूल शिक्षिका को गोली मारी गई. यह मामला शांत भी नहीं हुआ था, कि इसी बीच कुलगाम के तैनात बैंक मैनेजर विजय कुमार को बैंक में ही घुसकर आतंकियों ने गोली मार दी. इसके तुरंत बाद बडगाम में ईंट भट्ठा में काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें बिहार का रहने वाले एक मजदूर की मौत हो गई. इन सभी हत्याओं से कश्मीरी पंडितों में गहरा आक्रोश है.

गृह मंत्री ने की हाई लेवल बैठक

बढ़ते हमले के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ हाई लेवल बैठक की थी. इस बैठक में NSA डोभाल, जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (Director General of Police) दिलबाग सिंह, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक कुलदीप सिंह और सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख पंकज सिंह भी मौजूद थे.