टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बीजेपी ने लोकसभा उपचुनाव के लिए भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” को आजमगढ़ से उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी आलाकमान ने उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इससे पहले निरहुआ ने ट्वीट कर अपनी उम्मीदवारी का दावा किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि “जाति धरम ना कवनो भरम, ना कवनो मनबढ़ के लिए, कमल क बटन दबईह भैया अपने आज़मगढ़ के लिए”.
ये भी पढ़ें:
मांडर उपचुनाव में गंगोत्री कुजुर होंगी बीजेपी की उम्मीदवार
2019 चुनाव में निरहुआ को मिली थी हार
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने निरहुआ को ही अपना प्रत्याशी बनाया था. उस समय उनका मुकाबला सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से था. उस चुनाव में अखिलेश यादव ने ढाई लाख से भी ज्यादा वोटों से निरहुआ को हराया था. बता दें कि अखिलेश यादव के आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. वहीं बीजेपी ने रामपुर के लिए घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है. रामपुर की सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के इस्तीफे से खाली हुई है.
यहां होने वाले हैं उपचुनाव
उत्तर प्रदेश के साथ ही बीजेपी ने देश भर में अन्य क्षेत्रों में होने वाले अलग-अलग उपचुनावों के लिए भी अपना उम्मीदवार घोषित किया है. त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं तो आंध्रप्रदेश, झारखंड और दिल्ली में एक-एक सीट पर उपचुनाव होने हैं. इन सभी सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
Recent Comments