टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बांग्लादेश में एक बड़ा हादसा हुआ है. चटगांव के शिपिंग कंटेनर डिपो में भीषण लग लग गई. इससे हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 दमकल कर्मी हैं. वहीं हादसे में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इन संख्याओं  के अभी और भी बढ़ने की आशंका है.

जानकारी के मुताबिक ये हादसा चटगांव के सीताकुंड उपजिले के कदमरासुल इलाके के बीएम कंटेनर डिपो में हुआ है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात के 9 बजे के करीब डिपो में आग लगी. इसके बाद वहां आग बुझाने के लिए फायर सर्विस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में लग गए. तभी अचानक 11:45 के करीब एक तेज धमाका हुआ. इससे आग और भी ज्यादा फैल गई.  

ये भी पढ़ें: 

पर्यावरण दिवस: ऐसे पौधे जो कई रोगों को करेंगे दूर-लौहनगरी के ब्लेडमैन ने आज ऐसा ही किया रोपण

एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर तक आग फैलते चली गई

कन्टेनर में केमिकल थी इस कारण एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर तक आग फैलती चली गई. लोग बताते है कि  धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज कई किलोमिटर दूर तक सुनाई पड़ी. इस आवाज से आसपास के कई घरों कि खिड़कियों में लगे शीशे भी टूट गए. वहीं अभी तक हादसे के कारण का पता नहीं चला है.