टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की लगातार हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप ले चुका है. कश्मीरी पंडितों पर लगातार हो रहे हमले के लिए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब –जब बीजेपी सत्ता में आई है तब-तब कश्मीर से कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: 

कश्मीर में सरकार का बड़ा फैसला, कश्मीरी पंडितों का हुआ सुरक्षित इलाकों में ट्रांसफर

“पूरी तरह बीजेपी हो चुकी है फेल”

दिल्ली के सीएम ने कहा कि कश्मीर में बीजेपी पूरी तरह से फेल हो चुकी है. बार-बार आतंकी हमले हो रहे हैं और ये सरकार बस मीटिंग पर मीटिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि जब भी बीजेपी शासन में आती है तब-तब कश्मीरी पंडितों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ता है. बीजेपी 30 सालों में दो बार शासन में आई और दोनों ही बार यही हालात रहे. इसे लेकर केजरीवाल ने बीजेपी की नियत पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि या तो बीजेपी की नियत में खोट है या तो इन्हें करने नहीं आता. इन्हें सिर्फ देश भर में गंदी राजनीति करने आता है.

मई में 9 लोगों की हुई हत्या

बता दें कि पिछले मई महीने में कश्मीर में नौ लोगों की टारगेट किलिंग की गई है. इसमें कोई पुलिस अधिकारी, तो कोई बैंक मैनेजर, कोई स्कूल टीचर, तो कोई मीडिया कर्मी था. इन हत्याओं से कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. इसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कई मीटिंग की है. इसके बाद कश्मीर में तैनात सरकारी कर्मियों का ट्रांसफर सुरक्षित जगहों पर किया गया है.