टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में केमिकल की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण हादसा हो गया है, बता दें कि आग लगने के कारण फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे 12 कर्मचारियों की मौत हो गई, वही 20 कर्मचारी घायल हो गए, फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: 

तमंचे पर डिस्को, शादी समारोह में हथियार के साथ बार बालाओं के साथ थिरकते युवक का वीडियो वायरल ...

सीएम योगी ने जताया गहरा शोक

बता दें कि यह घटना धौलाना थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी की है, आग लगने से अचानक भयानक रूप ले लिया, फैक्ट्री के अंदर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इस घटना कि सूचना दी हैं, फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची, और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता घायलों को इलाज देना है, इसके बाद फैक्ट्री के मानकों की जांच की जाएगी. बता दें कि जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है,