टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  कानपुर में भड़की हिंसा का मुख्य कारण बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा  की एक विवादित टिप्पणी को माना जा रहा है, जो उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर की थी. अब इस मामले में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने कड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी ने नूपुर शर्मा की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है. इसी मामले में नवीन कुमार जिंदल की भी प्राथमिक सदस्यता रद्द की गई है. इन दोनों पर पार्टी ने ये कार्रवाई 6 सालों के लिए की है. बता दें कि नूपुर ने एक टीवी चैनल पर डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. तभी से उनका विरोध हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें: 

केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 12 की मौत, 20 लोग हुए घायल, सीएम योगी ने जताया गहरा शोक

3 जून को कानपुर में हुई थी हिंसा

3 जून को जुम्मे की नमाज के बाद नुपुर शर्मा के बयान के विरोध में मुस्लिम समाज के लोग दुकानें बंद करा रहे थे। इस बीच हिंदू वर्ग के लोगों से बकझक हो गई थी.   वादविवाद देखते -देखते पत्थरबाजी में बदल गया.   पुलिस पर हमले की शिकायत सामने आई.  अबतक मामले में कई दर्जन लाेगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.   जिसमें मास्टरमाइन्ड कहे जा रहे.   हयात जाफर हाशमी समेत छह लोग शामिल है. इनके पास से मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं.