रांची-पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से विवादित बयान देने वाली भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी ने निलंबित कर दिया. नुपूर शर्मा के बयान से बवाल मच गया था. इससे पार्टी की स्थिति थोड़ी असहज हो गई. इस कारण पार्टी ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है. पार्टी ने ऐसे बयान को अनुचित और अप्रासंगिक बताया.राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा को ऐसा कोई भी विचार मंजूर नहीं, जो किसी भी धर्म या संप्रदाय की भावना को ठेस पहुंचाए. भाजपा इसे प्रोत्साहन नहीं देती है. साथ ही दिल्ली के प्रदेश प्रवक्ता नवीन जिंदल को भी पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.जिदल ने नूपुर के बयान का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था. जिसके कारण उस पर भी पार्टी ने कार्रवाई की है.
आपत्तिजनक बयान पर करवाई
भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक न्यूज डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद से ही मुस्लिम समुदाय लगातार विरोध कर रहा है. नूपुर के बयान के विरोध की वजह से ही बीते दिनों कानपुर में हिंसा भड़की.
Recent Comments