टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बीजेपी ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद सस्पेन्ड कर दिया. शर्मा ने बाद में एक टीवी डिबेट में दिए गए विवादास्पद बयान को बिना शर्त वापस ले लिया और कहा कि उनका इरादा कभी भी किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का नहीं था.

 

नूपुर के बयान पर हुए वरोध प्रदर्शन

नुपुर शर्मा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आधिकारिक प्रवक्ता थीं, उन्होंने एक टेलीविजन डिबेट में विवादित टिप्पणी की थी. बीजेपी दिल्ली के मीडिया हेड नवीन जिंदल ने इस मुद्दे पर एक ट्वीट पोस्ट किया था, जिसके बाद भाजपा ने दोनों के खिलाफ एक्शन लिया. वहीं भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कतार के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, अरब देशों के बीच ये दौरा काफी अहम है, और इसी बीच ये विवादित बयान और विरोध प्रदर्शन भारत को असहज स्थिति में डाल रहा था, जिसके बाद भाजपा को नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ बड़ा फैसला लेना पड़ा. टिप्पणियों में विशेष रूप से नूपुर शर्मा ने देश के अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ ऐसा कहा जिसने मुस्लिम समुदाय को नाराज कर दिया, जिसके कारण कुछ राज्यों में विरोध प्रदर्शन भी हुए. नूपुर ने दावा किया कि उनकी ज्ञानवापी मामले में "हमारे महादेव के प्रति निरंतर अपमान और अनादर" की प्रतिक्रिया थी जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकती थीं. नूपुर के बयान ने अंतरराष्ट्रीय आलोचना को आमंत्रित किया, जिसपर कई गल्फ देशों ने अपनी निंदा व्यक्त की.

 

इसे भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने वाली भाजपा नेता नूपुर शर्मा निलंबित

 

विदेश मंत्रालय ने किया ट्वीट

सऊदी के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, "विदेश मंत्रालय भारत की भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता द्वारा दिए गए बयानों की निंदा व्यक्त करता है, जिसमें पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया गया था.“ मंत्रालय ने किसी भी इस्लामी प्रतीकों के खिलाफ "पूर्वाग्रह की स्थायी अस्वीकृति" पर भी जोर दिया और "विश्वासों और धर्मों के सम्मान" के लिए राज्य की स्थिति को दोहराया. इसने ऐसी किसी भी बात को भी खारिज कर दिया जो "सभी धार्मिक शख्सियतों और प्रतीकों" के खिलाफ पूर्वाग्रह को जन्म देती है. मंत्रालय ने प्रवक्ता को सस्पेन्ड करने के लिए भाजपा द्वारा उठाए गए कदमों का भी स्वागत किया और "विश्वासों और धर्मों के सम्मान के लिए राज्य की स्थिति" की पुष्टि की. इसके साथ ही कतर, ईरान और कुवैत के बाद पैगंबर के खिलाफ बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान की निंदा करने वाला सऊदी अरब चौथा देश बन गया है.

 

कॉपी: अशु शुक्ला, रांची डेस्क