टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ED की पूछताछ लगातार चौथे दिन भी जारी है. इसके विरोध में देश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को दिल्ली पुलिस ने उन्हीं के घर में नजरबंद कर दिया है. वहीं पिछले दिनों हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में केन्द्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर हमारी आवाज को दबाया जा रहा है. हम गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह करेंगे और तब तक करेंगे, जब तक एजेंसियों का दुरुपयोग होना बंद नहीं होता है.
ये भी पढ़ें:
कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव?, चलिए वोटों के गणित को समझते हैं.....
रेणुका चौधरी ने पकड़ा पुलिस का कॉलर
वहीं हैदराबाद में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने पुलिस के जवानों के साथ बदसलूकी की. उन्होंने एक पुलिस के जवान की कॉलर पकड़ कर खींच दिया. वहीं देश के अलग-अलग राज्यों के राजभवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
Recent Comments