टीएनपी (TNP DESK): अग्निपथ नामक नई योजना सेना में कम अवधि के लिए युवाओं की बहाली के लिए केंद्र सरकार ने लॉन्च् की है. लेकिन इसका समूचे देश में विरोध हो रहा है. दरअसल कई सालों से सेना में बहाली बंद है. युवा पिछले चार-पांच सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे थे कि बहाली निकलेगी तो वो सेना में शामिल होने के अपने सपने को पूरा करेंगे. लेकिन जब उन्होंने महज चार साल वाली बहाली का विज्ञापन देखा तो वे बिफर गए. जगह-जगह आंदोलन होने लगे. कई जगह प्रदर्शन हिंसक भी होने लगा है. अब खबर है कि सरकार ने अग्नि वीरों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दी है.

इसे भी पढ़ें:

अग्निपथ: सेना में चार वर्षीय बहाली के विरोध का दूसरा दिन, बिहार में नहीं थम रहा बवाल

प्रधनमंत्री ने कहा- तैयारी करें युवा

आयु सीमा में छूट एक बार दी जा रही है. इससे बहुत से युवाओं को अग्नि वीर बनने की पात्रता मिल जाएगी. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह खास छूट युवाओं के लिए दी जा रही है भर्ती प्रक्रिया कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रही है. प्रधानमंत्री ने सभी युवाओं से सेना में भर्ती होने की तैयारी करेने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें:

झारखंड के विभिन्न जिलों से रांची पहुंचे सेना के अभ्यर्थी, 'अग्‍न‍िपथ' के विरुद्ध प्रदर्शन

रक्षामंत्री ने शांति की अपील की

इधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं से शांति की अपील की है. कहा कि योजना का निर्णय युवाओं के भविष्य के लिए किया गया  है. युवा सेना में भर्ती की तैयारी करें. सरकार जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी.  पिछले 2 साल में सेना में युवाओं को भर्ती होने का अवसर नहीं मिल पाया था.

इसे भी पढ़ें:

देशभक्ति का जज्बा रखने वाले नौजवानों के लिए आखिर क्या है अग्निपथ भर्ती योजना- जानिए विस्तार से

दो साल छूट के मायने

अग्निपथ भर्ती प्रक्रिया 2022 के लिए पहले साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच के युवा ही आवेदन करने के योग्य थे. लेकिन अब दो साल की एकमुश्त छूट देते हुए आयु सीमा को  23 साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है यानी 23 साल तक के युवा भी आवेदन भर सकेंगे. यह फैसला रक्षा मंत्रालय ने किया है.