टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हालत नाजुक है. इस बात की जानकारी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से दी गई है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक स्टेट्मेन्ट जारी की है. जिसमें सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई है.स्टेटमेंट में बताया गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोरोना हुआ था, इसी दौरान 12 जून को उनके नक से खून आया था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें:
कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव?, चलिए वोटों के गणित को समझते हैं.....
सांस लेने में हो रही दिक्कत
भर्ती के तुरंत बाद सोनिया गांधी का ईलाज शुरू हो गया था. स्टेटमेंट में बताया गया कि कल यानि गुरुवार को उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद पता चला कि उनके Lower respiratory tract में फंगल इंफेक्शन है. आगे बताया गया है कि सोनिया गांधी की सेहत पर डॉक्टरों ने नजर राखी हुई है, उन्हें कोरोना की बाद की कुछ दिक्कतें हैं. बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी को समन भेजा था. उन्हें 8 जून को ईडी दफ्तर में पेश होना था. मगर, इसके पहले ही उन्हें कोरोना हो गया और उनकी स्वास्थ्य बिगड़ती चली गई. जिसके बाद ईडी ने 23 जून को उन्हें पेश होने के लिए फिर से समन भेजा है.
Recent Comments