टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का एलान किया है. हालांकि, भर्ती कब से शुरू होगी, इस बात का एलान नहीं किया था. मगर, अब इससे पर्दा उठ चुका है. वायु सेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने घोषणा की है कि 24 जून से अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें;
कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव?, चलिए वोटों के गणित को समझते हैं.....
युवा कर रहे हैं विरोध
बता दें कि अग्निपथ योजना के एलान के बाद से ही देश भर में युवा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. युवाओं की मांग है कि पहले जिन युवाओं की भर्ती रुकी है, उनका भर्ती करें फिर, अग्निपथ योजना को लागू करें. वहीं अग्निपथ योजना के तहत चार सालों के लिए नौकरी दिए जाने वाले नियम का भी युवा विरोध कर रहे हैं. यह विरोध इतना बढ़ गया है कि देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन आगजनी तक पहुंच चुका है. कई ट्रेनों में आग लगा दी जा चुकी है.
चार सालों के लिए हो सकेंगे सेना में भर्ती
अग्निपथ योजना सेना में भर्ती की एक नई योजना है. इसके तहत इच्छुक युवाओं को चार सालों के लिए भारतीय सेना में काम करने का मौका मिलेगा. वहीं चार सालों के बाद इन युवाओं में से 25 फीसदी को सेना में पूर्णकालिक तौर पर रखा जाएगा और बाकी युवाओं को रिटायर्ड कर दिया जाएगा.
Recent Comments