टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे आए दिन ट्विटर पर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. चाहे वो केंद्र सरकार की योजनाओं को बताना हो, या विपक्षी दलों पर हमला बोलना हो. निशिकांत दुबे के ट्वीट सभी के लिए हाजिर रहते हैं. मगर, अपनी ट्वीट से सुर्खिया बटोरते बटोरते अचानक से निशिकांत दुबे का बैलेंस बिगड़ गया और उन्होंने एक ऐसी ट्वीट कर दी, जिसके बाद अग्निपथ के विरोधियों ने उनकी लंका लगा दी.

ये किया ट्वीट

दरअसल, सरकार की सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का देश भर में विरोध हो रहा है. कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हो गए. इसी बीच अग्निपथ योजना के तहत भर्ती शुरू होने की तारीख का भी ऐलान हो गया. जिसके बाद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया. ट्वीट था, "तुम लोग गुंडागर्दी करते रहो,24 जून से अग्निवीरों को भर्ती भारतीय वायुसेना करने जा रही है. समय आ गया है कि अन्य देशों की तरह भारत में भी 12 वीं यानि इण्टर के बाद लड़के व लड़कियों को 2 साल भारतीय सेना की ट्रेनिंग अनिवार्य कर देनी चाहिए."

इस ट्वीट में सब ठीक था, मगर गुंडागर्दी शब्द ने लोगों को भड़का दिया और लोग ट्विटर पर निशिकांत दुबे को ट्रोल करने लगे. आप भी पढ़िए लोगों ने क्या क्या ट्वीट किया है.....