रांची (RANCHI): अग्निपथ केंद्र सरकार की सेना में बहाली की नई योजना है, जिसका समूचे देश में विरोध हो रहा है. आज बिहार बंद है, वहां कई जिलों में इंटरनेट सुविधा बंद कर दी गई है. ढेरों जगह प्रदर्शन हिंसक हो चुके हैं. इसमें रेल को सबसे अधिक नुकसान पहुंच रहा है. हर रेल मंडल अपने यहां से चलने वपाली रेल को रद्द कर रहा है. पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे ने भी रांची और हटिया से रेल के परिचालन को आज बंद कर दिया है.
रांची रेल मंडल से ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
-ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 12019 हावडा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 12020 रांची-हावडा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रांची से रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 12826 आनंदविहार - रांची सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार से रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर - हटिया मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से रद्द रहेगी
-ट्रेन संख्या 18625 पूर्णियाकोर्ट - हटिया एक्सप्रेस ट्रेन पूर्णियाकोर्ट से रद्द रहेगी
Recent Comments