टीएनपी डेस्क (TNP DESK): 'मां... यह सिर्फ एक शब्द नहीं है, यह जीवन की वह भावना है, जिसमें स्नेह, धैर्य, विश्वास, कितना कुछ समाया हुआ है. मेरी मां हीराबा आज 18 जून को अपने जीवन के सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं, उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है. इस विशेष दिन पर मैं अपनी खुशी और सौभाग्य साझा कर रहा हूं.' यह ट्वीट आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. वह आज मां का आशीष लेने गुजरात के गांधीनगर स्थित आवास पहुंचे. मां के चरण धोए फिर अपने हाथों से मिठाई खिलाई.
इसे भी पढें:
देशभक्ति का जज्बा रखने वाले नौजवानों के लिए आखिर क्या है अग्निपथ भर्ती योजना
मां के नाम पर सड़क करेंगे पीएम उद्घाटन
प्रधानमंत्री आज अपनी मां के नाम पर गांधीनगर में एक सड़क का नामकरण भी करेंगे। गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना के मुताबिक रायसन पेट्रोल पंप के निकट स्थित 80 मीटर मार्ग का नाम पूज्य हीराबा मार्ग रखा जाएगा। पीएम पावागढ़ मंदिर जाएंगे, वे मां काली के दर्शन कर पूजा-पाठ करेंगे। डोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे। मोदी के गृहनगर वडनगर में हाटकेश्वर महादेव मंदिर में हीराबा के अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
ये भी पढ़िये:
बिहार में आज क्यों हो रहा हंगामा, सड़क पर उतरे लोग कर रहे तोड़-फोड़
क्या लिखा अपने ब्लॉग में
हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध अपने ब्लॉग पोस्ट में पीएम ने लिखा है, 'मेरी मां जितनी सामान्य हैं, उतनी ही असाधारण भी. ठीक वैसे ही, जैसे हर मां होती है.... 'एक बार मैं जब एकता यात्रा के बाद श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराकर लौटा था तो अहमदाबाद में हुए नागरिक सम्मान कार्यक्रम में मां ने मंच पर आकर मेरा टीका किया था.....'दूसरी बार वह सार्वजनिक तौर पर मेरे साथ तब आई थीं, जब मैंने मुख्यमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी.'
Recent Comments