टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र की राजनीति में भारी बवाल मचा हुआ है. इस राजनीतिक उठापटक के बीच कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक जानकार तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि महाराष्ट्र की राजनीति में आगे क्या होने वाला है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राऊत ने एक ट्वीट किया जो काफी सुर्खियों में है और उनके ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. चलिए समझते हैं कि आखिर संजय राऊत ने क्या ट्वीट किया है और इसके क्या राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
दरअसल, संजय राउत ने ट्वीट किया है कि महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक हालात विधानसभा भंग होने की ओर बढ़ रहे हैं. उनके इस ट्वीट के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि क्या शिवसेना विधानसभा भंग करने वाली है? कई जानकारों का मानना है कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश राज्यपाल से कर सकती है. वहीं उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर बायो से मिनिस्टर पद हटा दिया है.
ये भी पढ़ें:
अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता से भूकंप, सैकड़ों लोगों की मौत
एकनाथ शिंदे के साथ 40 बागी विधायक
बता दें कि महाराष्ट्र में इस सियासी हलचल के पीछे शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे है. एकनाथ शिंदे 40 बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंच हुए हैं. इससे पहले वो सभी विधायकों के साथ सूरत में थे. सूरत में जब शिवसेना के नेता बागी विधायकों से मिलने पहुंचे तो वहां उन्हें पुलिस ने होटल में घुसने से रोक दिया. इसके बाद वो बिना मिले ही वापस लौट गए. एकनाथ शिंदे के साथ 40 विधायकों में से 33 विधायक शिवसेना के हैं तो वहीं 7 अन्य विधायक हैं. कहा जा रहा है कि शिंदे के साथ और भी विधायक जुड़ सकते हैं.
Recent Comments