टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके से 130 लोगों की मौत गई है. भूकंप की तीव्रता 6.1 बताई जा रही है. आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक, भूकंप के कारण देश में कम से कम 130 लोगों की मौत हुई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से करीब 44 किलोमीटर दूर था और 51 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप इतना तेज था कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर, मुल्तान, क्वेटा में भी झटके महसूस किए गए. राहत और बचाव कार्य के लिए एजेंसी मौके पर पहुँच गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.
BIG BREAKiNG : अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता से भूकंप, सैकड़ों लोगों की मौत
.jpg)
Recent Comments