टीएनपी डेस्क(TNP DESK):ओडिशा के बालासोर में पिछले महीने हुए ट्रेन हादसे में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस हादसे की जांच सीबीआई कर रही है. शुक्रवार को रेलवे के तीन अधिकारियों को दुर्घटना के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए तीनों अधिकारी बालासोर में तैनात थे. इस रेल हादसे में यह पहली गिरफ्तारी है.

जानिए रेलकर्मियों के बारे में जिन्हें किया गया गिरफ्तार

बालासोर रेल हादसे की जांच एक तरफ सीआरएस यानी रेल सुरक्षा आयुक्त ने की. उसकी रिपोर्ट पर 28 जून को रेलवे मंत्रालय को सौंप दी गई है. अब हम तीनों रेल अधिकारियों के नाम बता रहे हैं. गिरफ्तार किए गए रेल कर्मियों में सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंत, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन लोगों पर आईपीसी की धारा 304 यानी गैर इरादतन हत्या और 201 सबूत नष्ट करने के तहत कार्रवाई की गई है.

हादसे में 293 लोगों ने गंवाई थी जान, 1000 हुए थे घायल

मालूम हो कि बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पिछले 2 जून को शाम के लगभग 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पर पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी.इसकी चपेट में बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई जिस कारण से बड़ा हादसा हो गया.दो यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी के टकराने से 293 लोगों की मौत हो गई और 1000 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

अभी और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी

 हम आपको रेलवे की रिपोर्ट के बारे में भी थोड़ा बताते हैं. रेलवे मंत्रालय ने सीबीआई जांच से पहले रेलवे सुरक्षा आयुक्त को हादसे की जांच का जिम्मा दिया था. रेलवे सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है कि सिगनलिंग सिस्टम में खराबी थी. दो परियों को जोड़ने वाले स्विच में गड़बड़ी पहले से आ रही थी. इस बारे में किसी को नहीं बताया गया था. सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने अभी 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच का काम आगे बढ़ रहा है. कुछ और लोग गिरफ्तार हो सकते हैं.