टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सभी लोग अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहते है., इसकी वजह से बैंक में अपना खाता खुलवाते है और फिर बैंक के अलग-अलग सुविधाओं का लाभ लेते हैं उन्हें लगता है कि उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और उसमे वृद्धि भी होगी लेकिन जब आप बारिकी से सोचेंगे तो आपको पता चलेगा कि कैसे बैंक छोटे-छोटे चार्जेस के नाम पर आपके खाता से पैसे कट लेते है और आपको पता भी नहीं चलता. अगर इसको जोड़ा जाए तो महीने में हजार रुपए आपके खाते से बैंक काट लेता है.
एटीएम का कम करें इस्तेमाल
आजकल के आधुनिक दौर में डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग सभी लोग इस्तेमाल करते है. आपको बताते हैं कि एटीएम से जब आप पैसे निकालते है तो नॉन मेट्रो शहरों में पांच बार पैसे निकालना फ्री होता है, लेकिन एटीएम से पैसे निकालते है तो आपको 20 रुपये का भुगतान करना पड़ता है, वही इसके साथ जीएसटी भी देना पड़ता है. वही मेट्रो शहरों में तीन बार से ज्यादा पैसे निकालने पर आपको एटीएम का चार्ज देना पड़ता है,जो आपके खाते से कट जाता है.
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करे
यदि आप अतिरिक्त बैंक शुल्क से बचना चाहते हैं तो फिर ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आप इन चार्जेस से बच सकें और पैसे बचा सके.
खाते में मिनिमम बैलेंस रखें
बैंकों के अपने-अपने नियम होते हैं जहां मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर आपके खतों में से पैसा काटा जाता है.बहुत बैंकों में ये लिमिट 500 से 10000 रुपये तक होती है. अगर आप इससे कम बैलेंस अपने खाते में रखते हैं तो फिर हर महीने आपके खाते से 100 से 600 काटा जाता है.इन छोटी-छोटी बातों पर आप ध्यान नहीं देते हैं लेकिन अगर आप ध्यान दें तो आपके समझ में आएगा कि ये पैसे कितने ज्यादा है.बैंक के इन शुल्क से बचने के लिए आपको हमेशा अपने बैंक में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना होगा ताकि आप इन फिजुल के चार्ज से बच सकें.
सोच समझ कर करें डेबिट कार्ड का इस्तेमाल
वही जब कोई नया खाता धारक खाता खुलता है तो उसको डेबिट कार्ड दिया जाता है, डेबिट कार्ड का चार्ज हर साल 100 से 500 रुपये लिया जाता है, वहीं अगर गुम हो जाए या एक्सपायर हो जाए तो इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है.इसलिए आपको अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ही सावधानी से करना चाहिए और इसको समय पर रिन्यू करवाना चाहिए.
SMS का भी लगता है चार्ज
बैंक से जब भी आप कोई लेन-देन करते हैं तो फिर आपको बैंक की ओर से आपके मोबाइल पर एक एसएमएस भेजा जाता है.जिसके बदले बैंक आपसे 100 से 500 रुपये तक होता है.वही कुछ बैंकों में ये फ्री भी होता है.इसे बचने के लिए आपको मोबाइल ऐप नोटिफिकेशन का विकल्प चुनना चाहिए. अगर आपको इसकी जरूरत न हो तो एसएमएस बंद करवा देना चाहिए.
चेक इशु करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
वही अगर आप किसी को चेक जारी करते है और आपके खाते में बैलेंस नहीं है तो वह बाउंस हो जाता है तो फिर आपको 300 से 700 रुपये तक का अतिरक्त शुल्क करना पड़ता है. इससे बचने के लिए आपको हमेशा इसे जारी रखना चाहिए.
Recent Comments