टीएनपी डेस्क(TNPDESK): बड़ी खबर आई है देश की राजधानी दिल्ली हुमायूं मकबरा केंपस के समीप दरगाह की छत गिर गई है.इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है मरने वालों में तीन महिला और दो पुरुष हैं.ताजा जानकारी के अनुसार राहत और बचाव कार्य चल रहा है.कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.

 घटना के बारे में जानिए विस्तार से

यह खबर है दिल्ली से जहां स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मातम में बदल गई. प्रसिद्ध हुमायूं मकबरा कैंपस में स्थित एक दरगाह की छत अचानक गिर गई. पांच लोगों की मौत के अलावा कई अन्य गंभीर रूप से घायल है.दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में यह हादसा हुआ है. हुमायूं के मकबरा के पीछे पत्तेशाह दरगाह के दो रूम गिर गए.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. उसके बाद एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई.दोनों संगठन के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया. 6 लोगों को निकाला गया है जिन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है यह घटना लगभग 3.45 बजे हुई है.