Bihar Politics: बिहार के जमुई से सांसद और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट डालकर हलचल मचा दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में महाभारत के चार किरदारों का उल्लेख किया है. इसके साथ ही अभिमन्यु की बात भी कही है. अरुण भारती का यह ट्वीट किस पर निशान साध रहा है. यह अभी पूरी तरह से साफ नहीं है. लेकिन जब कोई ना कोई जवाब देगा, तो मामला स्पष्ट हो जाएगा कि इस ट्वीट का मतलब क्या है? उन्होंने लिखा है कि महाभारत के चार प्रमुख किरदार, जिन्होंने समय का मान नहीं रखा. पितामह भीष्म, महाराज धृतराष्ट्र ,महारानी गांधारी ,महाराज शकुनी साथ में उन्होंने अभी लिखा है कि (सभी का सम्मान है, बात सिर्फ समय की है) जब सब मौन रहे तब अभिमन्यु जिसमें ,अनुभव की कमी थी, चक्रव्यूह में कूदा , क्योंकि समय का मन रखने के लिए अनुभव नहीं, नव संकल्प की जरूरत होती.
इस पोस्ट के अलग-अलग माने- मतलब निकाले जा रहे है. इस पोस्ट में यह मान लिया जाना चाहिए कि अभिमन्यु की तुलना उन्होंने चिराग पासवान से की है. हाल ही में लोजपा (आर) की दो बड़ी नव संकल्प रैलियां हुई थी. पहली शाहाबाद और दूसरी सारण में, जिसमें चिराग पासवान ने घोषणा की थी कि मैं चुनाव लड़ूंगा ,बिहारी के लिए ,अपने भाइयों के लिए, अपनी माता-बहनो के लिए, बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे ,एक ऐसा बिहार बनाएंगे ,जो सही मायने में प्रदेश को विकास की राह पर ले जाएगा.
पोस्ट में इशारों -इशारों में एनडीए के अंदर कई मुद्दों पर चल रही खींचतान पर भी तंज कसा गया है. महाभारत के यह चार किरदार कौन-कौन हो सकते हैं, इसको अभी स्पष्ट नहीं किया गया है. वैसे, बिहार में राजनीति चरम पर है. आरोप -प्रत्यारोप का दौरा चल रहा है. चिराग पासवान कानून -व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार को भी घेर रहे है. सवाल उठता है कि क्या यह सब अधिक से अधिक सीट पाने के लिए किया जा रहा है या इसके पीछे कोई और मकसद है?
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments