टीएनपीडेस्क(TNPDESK): वैश्विक स्तर पर भारत की तारीफ हो रही है.  कोरोना काल में भारत के टीकाकरण अभियान की प्रशंसा विदेश में भी हो रही है. चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े ब्रिटिश जर्नल लैंसेट का दावा है कि भारत में सफल कोरोना टीकाकरण ने 42 लाख से अधिक लोगों की जान बचाई है. इसी तरह पूरी दुनिया में टीकाकरण के प्रभाव से लगभग दो करोड़ लोगों की जान को बचाया गया है.

प्रसिद्ध ब्रिटिश जर्नल लैसेंट में प्रकाशित ओलिवर वाटसन के नेतृत्व में हुए अध्ययन के मुताबिक कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनी वैक्सीन दुनिया भर के लिए वरदान साबित हुई है. जर्नल के अनुसार 8 दिसंबर 2020 से आठ दिसंबर 2021 के बीच हुए इस अध्ययन का मानना है कि दुनिया में कोरोना से 3.14 करोड़ मौतों का अनुमान लगाया गया था, किन्तु टीकाकरण की वजह से इनमें से 1.98 करोड़ लोगों की जान बचाने में सफलता मिली. इस अध्ययन में कहा गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वर्ष 2021 के अंत तक दुनिया की 40 फीसदी आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था. यदि यह लक्ष्य पूरा हो जाता तो छह करोड़ लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

जर्नल के अनुसार प्रमुख शोधकर्ता ओलिवर वाटसन ने कहा कि भारत में महामारी से 51 लाख से अधिक लोगों की मौत का अनुमान लगाया गया था.लेकिन टीकाकरण के कारण लोगों की जान बचाई जा सकी.सिर्फ 5,24,941 मौतें दर्ज की गईं.     अध्ययन के मुताबिक भारत में टीकाकरण अभियान की सफलता का ही परिणाम है कि 42 लाख लोगों की मौतों को बचाया जा सका.भारत में दो सौ करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं. यह अभियान अभी भी चल रहा है.

भारत के कोराना टीकाकरण की ब्रिटिश जर्नल लैंसेट ने तारीफ की