टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के विवादित बयान पर बवाल मच गया है दरअसल राजस्थान में हुए झुंझुनू में एक कार्यक्रम के दौरान गुढ़ा ने कहा कि सीता की सुंदरता के पीछे राम और रावण पागल हो गए थे. इसी लाइन को जोड़ते हुए उन्होंने आगे कहा कि सीता के आकर्षण के कारण ही श्री राम और रावण जैसे अद्भुत इंसान पागल हो गए ऐसे ही आजकल गहलोत और पायलट दोनों मेरे पीछे भाग रहे हैं मेरे चेहरे को वोट मिलते हैं किसी पार्टी के सिंबल को नहीं.
पहले भी कई बार नेताओं ने दिया विवादित बयान
ऐसा पहली बार नहीं है कि कोई नहीं था धर्म को लेकर विवादित बयान दे रहा हो इससे पहले भी कई बार कई नेताओं को धर्म से जुड़ा विवादित बयान देते हुए सुना गया है. बीते कुछ दिनों पहले की बात करें तो शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने राम चरित्र मानस को लेकर एक टिप्पणी दे डाली थी. जिसे लेकर जमकर बवाल मचा था. जिसमें उन्होंने कहां था कि राम चरित्र मानस में जो पूरा कचरा है उसे साफ करने की जरूरत है उन्होंने इसमें आगे कहा कि अभी तो कुछ दोहों पर सवाल किया है अभी दर्जनों दोहे बदलने की जरूरत है.
Recent Comments