हैदरनगर(पलामू): वरिष्ठ पत्रकार जफर हुसैन के छोटे भाई एवं दैनिक जागरण खूंटी के पत्रकार मुजफ्फर हुसैन उर्फ प्रिंस का मंगलवार की सुबह रांची के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वे 57 वर्ष के थे और कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन की खबर से पत्रकारिता व सामाजिक जगत हैदरनगर और खूंटी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
पत्रकारिता में अपनी निष्पक्ष लेखनी के लिए जाने जाते थे मुजफ्फर हुसैन
मुजफ्फर हुसैन का अंतिम संस्कार खूंटी स्थित कब्रिस्तान में मंगलवार की शाम को किया जाएगा. वे अपने पीछे पत्नी और दो बेटियां छोड़ गए हैं. सहज, मृदुभाषी और सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने वाले मुजफ्फर हुसैन पत्रकारिता में अपनी निष्पक्ष लेखनी के लिए जाने जाते थे.
उनके निधन पर विधायक संजय कुमार यादव,पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, अजित सिंह, एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, जिला परिषद सदस्य संगीता देवी,मुखिया संतोष कुमार सिंह,विवेकानंद सिंह,डॉ. अजय जायसवाल,सज्जू खान, उदय ओझा, जयनन्दन पांडेय, मो. नौसाद, शंभु चौरसिया,सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता,संजय ओझा, हिमांशु तिवारी, कमलेश विश्वकर्मा, जितेंद्र रावत, गौतम पटेल, जितेंद्र प्रसाद, मन्नान खान,विकास कुमार, कुंदन कुमार,अनुज कुमार, राकेश सिंह,सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों ने गहरा शोक प्रकट किया है. उनके असामयिक निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है.
Recent Comments