सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु पंचायत स्थित तुलिन गांव में डायरिया ने पाव पसार लिया है. डायरिया की चपेट में आने से 18 लोग बीमार है.बीते एक सप्ताह के अंदर ग्रामीणों के अनुसार 13 परिवार डायरिया की चपेट में आ गए है.
इलाके में स्थिति भयावह
वही डायरिया की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की पांच सदस्य टीम गांव पहुंच जांच शुरू कर दी है. वैसे इस इलाके में परिस्थिति भयावह देखने को मिल रहा है. टीम के कोऑर्डिनेटर संतोष सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में तीन मरीजों की स्थिति चिंताजनक पाई गई है, जिन्हें ड्रिप दी जा रही है, जबकि अन्य मरीजों को दवा देकर आराम करने की सलाह दी गई है .साथ ही जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सहिया से दवा प्राप्त करने की अपील की गई है.
बारिश की वजह से बिमारी फ़ैल रही है
आपको बताएं कि जिस तरह से कोल्हान के अलग-अलग जिलों में लगातार बारिश हो रही है उससे नदियों का जलस्तर बढ़ा है वहीं बाढ़ का पानी घर में घुसने से लोगों में बीमारियां फ़ैल रही है.बाढ़ का पानी भले ही सुख जाता है लेकिन इससे फ़ैलने वाली गंदगी और कीचड़ से मलेरिया डायरिया जैसी गंभीर बिमारियों पनपती है जो काफी जानलेवा होती है.खासकर ग्रामीण इलाके में यह समास्या ज्यादा है.
Recent Comments