टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दिनकर गुप्ता को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) का महानिदेशक नियुक्त किया है. 31 मार्च 2024 तक इस पद पर रहेंगे.
पंजाब के रहे DGP भी
दिनकर गुप्ता 1987 बैच के पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी है. पंजाब में लंबे समय तक रहे. इस दौरान लुधियाना, जालंधर और होशियारपुर जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रहे. उन्होंने ऐसी स्थिति में चुनौती संभाली थी, जब पंजाब में आंतकवाद बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा था. पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर काम करते हुए उन्होंने अपनी पत्नी के अंडर में भी काम किया था. पहली बार पंजाब की महिला सचिव उनकी पत्नी विनी महाजन बनी थी. वो भी 1987 बैच की अफसर हैं. उन्होंने पंजाब में डीजीपी इंटेलिजेंस और पंजाब पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष का पद भी संभाला. इससे पहले वो जून 2004 से जुलाई 2012 तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आठ साल रह चुके हैं. इस दौरान वीवीआईपी की सुरक्षा की निगरानी के खुफिया का जिम्मा उनका था.
कई सम्मान-पुरस्कारो से नवाजे गए
दिनकर गुप्ता कई सम्मान-पुरस्कारो से सममानित किये जा चुके हैं. उन्हें पुलिस वीरता पदक दो साल 1992 और 1994 में मिला. राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रीय पुलिस पदक (2010) में दिया. 1999 में लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में ब्रिटिश काउंसिल ने ब्रिटिश शेवनिंग गुरुकुल छात्रवृत्ति से सम्मानित किया.
स्वागत दास हुए गृह मंत्रालय के विशेष सचिव
इधर, केंद्र सरकार ने (IPS) स्वागत दास को विशेष सचिव अंतरिक सुरक्षा, गृह मंत्रालय के पद पर नियुक्त किया है. स्वागत दास 1987 बैच के छतीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया हैं कि फिलहाल स्वागत दास को 30 नंबर 2024 तक पद पर नियुक्त किया गया है.
Recent Comments