रांची (RANCHI) : दिशोम गुरु शिबू सोरेन अपनी अंतिम यात्रा पर निकल चुके हैं. उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा परिसर से उनके पैतृक गाँव रामगढ़ के लिए रवाना हो गया है. दोपहर 2 बजे नेमरा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों से नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आप सांसद संजय राउत भी मोरहाबादी स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचे और बाबा को श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी गुरुजी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
जानकारी के अनुसार, खड़गे दोपहर 1:45 बजे रांची पहुंचेंगे. फिर वह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दोपहर 3:30 बजे रांची एयरपोर्ट से नेमरा के लिए रवाना होंगे. वह चार बजे नेमरा पहुंचेंगे और गुरुजी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. इसके बाद वह शाम 5:20 बजे नेमरा से रांची के लिए रवाना होंगे. शाम 6:30 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
Recent Comments