टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रेप और हत्या जैसे गंभीर मामलों में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम 14वीं बार जेल से बाहर हैं. बताते चले की अगस्त 2017 से राम रहीम जेल में बंद हैं, पर एक बार फिर वह पेरोल पर जेल से बाहर आ गया है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत को 40 दिनों की पैरोल मिली है.
पैरोल के दौरान वह अपने सिरसा स्थित डेरा आश्रम में रहेगा और अपने जन्मदिन व डेरे से जुड़े कई कार्यक्रम में शामिल होगा. ऐसे में यह 14वीं बार है, जब राम रहीम को जेल से पेरोल मिली है, और वह रिहा हुआ है.
दरअसल 15 अगस्त को राम रहीम का 58वां जन्मदिन है. इस मौके पर डेरे में पूरे महीने विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए वह जेल से बाहर आया है. शर्तों के मुताबिक, पैरोल पर मिली ज़मानत के दौरान राम रहीम सिरसा आश्रम में ही रहेगा और 14 सितंबर को वापस जेल लौटेगा.
बताते चले कि राम रहीम अगस्त 2017 से जेल में बंद है. दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में पंचकूला की सीबीआई अदालत ने उसे दोषी ठहराते हुए 20-20 साल की दो सजा सुनाई थी. साथ ही, पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या में भी उसे सजा मिल चुकी है.
Recent Comments