टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू ने संसद भवन में नामांकन दाखिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने. राष्ट्रपति के चुनाव में 50 प्रस्तावक की जरूरत होती है. 50 अन्य को इनका अनुमोदन करना होता है. संसद भवन के महासचिव कक्ष में द्रौपदी मुर्मू ने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके लिए 60 प्रस्तावक और 60 अनुमोदन हुए. नामांकन के वक्त गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह समेत एनडीए घटक दल के प्रतिनिधि के अलावा झारखंड से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, समीर उरांव, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें:
पन्द्रवीं राष्ट्रपति कैसे बन सकती हैं द्रौपदी मुर्मू - समझिए वोट की गणित
Recent Comments