टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-राजधानी दिल्ली में जोरदार बारिश के चलते जिंदगी भी पानी-पानी हो गयी है. रिकॉर्डतोड़ पानी बरसने से सीएम केजरीवाल ने सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टी रविवार को रद्द कर दी. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शहर भर में गंभीर जलजमाव की समस्या का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. छट्टी रद्द करने की घोषणा मूसलाधार बारिश के बाद ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने की.

दिल्ली में जिंदगी बेहाल

काफी पानी बरसने से दिल्लीवासियों की जिंदगी बेबस और बेहाल हो गयी है , भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक , दिल्ली में रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे के दरम्यान अप्रत्यासित 153 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह भारी बरसात उत्तर पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी हवाओं के बीच पर्याप्त संपर्क के चलते हुआ, जिसके चलते दिल्ली वासियों को असुविधा का सामना करना पड़ा.

शहर में बाढ़ जैसे हालात

ज्यादा पानी बरसने के चलते पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं . कई इलाकों में पार्क, अंडरपास, बाजार और यहां तक कि अस्पताल परिसर भी जलमग्न हो गए है. आम इंसान को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा है , बारिश का आलम ये है कि दिल्लीवासियों को घुटनों तक पानी आ गया है . तेज बारिश के चलते जलभराव की समस्या के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी भी प्रभावित हुई है