टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में चल रहा राजनीतिक घमासान आखिरकार अब थमता हुआ दिखाई दे रहा है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने राजभवन में सीएम पद की शपथ ली. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने दोनों नेताओं को शपथ दिलाई.
शाम को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान देवेन्द्र फड़नवीस ने एकनाथ सीएम को सीएम बनाने की घोषणा की थी. वहीं देवेन्द्र फड़नवीस ने सरकार में शामिल होने से इनकार किया था. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड़ड़ा ने उन्हें उपमुख्यमंत्री बनने की गुजारिश की थि. इसके बाद उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
Recent Comments