टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  महाराष्ट्र में जबसे सियासी उठापटक शुरू हुई है. तब से ही एक से बढ़कर एक ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं, जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. जहां ये माना जा रहा था कि महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाएगी और देवेन्द्र फड़नवीस नए सीएम होंगे और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बनेंगे. मगर, अब बिल्कुल इसके उलट हो चुका है. एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए सीएम होंगे. इस बात का एलान पूर्व सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने किया है. इसके साथ ही फड़नवीस ने ऐलान किया है कि वो सरकार में शामिल नहीं होंगे. मतलब कि वो ना तो मंत्री होंगे और ना ही डिप्टी सीएम. वो बाहर से सरकार चलाने में शिंदे का सहयोग करेंगे.

फड़नवीस ने बड़ा दिल दिखाया

वहीं एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी से हमारा प्राकृतिक गठबंधन है. महा विकास अघाडी की सरकार में अहमें काम नहीं करने दिया जा रहा था. उन्होंने देवेन्द्र फड़नवीस को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि फड़नवीस ने बड़ा दिल दिखाया. बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी बीजेपी ने मुझे सीएम बनाया है. बता दें कि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को समर्थन देने का ऐलान किया है और आज शाम साढ़े 7 बजे एकनाथ शिंदे सीएम पद की शपथ लेंगे.