टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उठा-पटक अब रुकती दिखाई दे रही है. सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट पर रोक से इनकार के बाद उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफा देते ही फ्लोर टेस्ट की आवश्यकता खत्म हो चुकी है. अब महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है. पूर्व सीएम देवेन्द्र फड़नवीस के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक चल रही है. वहीं शिव सेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज मुंबई पहुंचने वाले हैं. माना जा रहा है कि आज वे देवेन्द्र फड़नवीस से भी मुलाकात करेंगे और सरकार में मंत्री पद पर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें:

हूल दिवस की खुशियां हर तरफ लेकिन वंशज आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित

बागी विधायक अभी नहीं लौटेंगे मुंबई

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे आज मुंबई लौट रहे हैं. मगर, उनके साथ शिवसेना के बागी विधायक मुंबई वापस नहीं आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बागी विधायक सीधे शपथ ग्रहण में आएंगे. ाभी सभी बागी विधायक गोवा के होटल में रुके हैं. वहीं मुंबई पहुंचने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा है कि शिवसेना के बाकी विधायकों को भी उनके गुट का ही ह्विप मानना होगा. ऐसे में कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे शिवसेना पर भी कब्जा करना चाहते हैं.