टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर के गीता प्रेस के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक प्रेस नहीं, बल्कि यह एक मंदिर है. इस पर करोड़ों लोगों की आस्था है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. प्रधानमंत्री ने कहा कि 1923 में गीता प्रेस के रूप में देश में जो आध्यात्मिक रोशनी प्रकाशित हुई.आज यह रोशनी पूरी मानवता का मार्गदर्शन कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि औपनिवेशिक काल में हमारे आध्यात्मिक संस्था और मूल्यों पर कुठाराघात किया गया. फिर भी गीता प्रेस की बुनियाद मजबूत रही जब हमारे प्रिंटिंग लागत अधिक थी, तो यह लोगों के पास नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में गीता प्रेस ने बड़ा काम किया.

आगे और क्या कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

गीता प्रेस के शताब्दी कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रधानमंत्री ने कहा कि गीताप्रेस इस बात का प्रमाण है कि जब आपका उद्देश्य पवित्र हो. आपकी भावना शुद्ध हो तो सफलता जरूर मिलती है. आज भारत पूरी दुनिया में नई ऊंचाई छू रहा है. भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. पूरी दुनिया इसकी ताकत को महसूस ही नहीं बल्कि पहचान भी रही है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे.