टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज के दौर में आधार कार्ड का महत्व बताना किसी को भी जरूरी नहीं है. सभी लोग आज समझते हैं कि आधार कार्ड किसी भी बच्चे से लेकर बड़े तक के लिए कितना जरूरी है. आज हमारे देश में 90% लोगों के पास अपना आधार कार्ड है ,क्योंकि स्कूल में एडमिशन से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक सभी जरूरी जगहों पर आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है., इसके साथ आपको ये बात है जान लेना जरूरी है कि आपको अपने आधार कार्ड से किन-किन दस्तावेजों को लिंक करना है.

इन दस्तावेज़ को आज भी करें आधार से लिंक

आपको बताये कि आधार कार्ड को अपने बैंक खाते और पैन कार्ड से लिंक करना काफी ज्यादा जरूरी होता है.वही कई ऐसे और दस्तवेज जिससे आधार कार्ड को लिंक करना बहुत जरूरी है वरना आप सरकारी योजनाओं के साथ सब्सिडी का भी लाभ नहीं ले पाएंगे.अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो आपको यह बात जरूर जाननी चाहिए कि वह कौन-कौन से दस्तावेज है जिनको आप आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है.

बैंक खाते को आधार से जरूर लिंक करें

अगर आपने बैंक में खाता खुलवाया है तो आपको अपने बैंक के खाते से आधार कार्ड को लिंक करना काफी जरूरी है वरना किसी भी सरकारी योजना से जुड़ी सब्सिडी आपके खाते में आने में दिक्कत होती है, जिससे आप मुश्किल में पड जाते है.यदि अब तक आपने अपने बैंक खाते से अपने आधार को लिंक नहीं करवाया है तो आज ही करवा लें वरना आप परेशानी में पड़ सकते है.

पैन को आधार से लिंक करें 

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना भी जरूरी है अगर अब तक आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करवाया है तो आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो सकता है. जिससे आपको आगे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए पेन और आधार को लिंक जरूर करवाएं.

एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक करें

वही आपने एलपीजी गैस कनेक्शन लिया है तो आपको अपने आधार कार्ड से इसको लिंक जरूर करवाना चाहिए क्योंकि सिलेंडर लेने पर आपको सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है यदि आपका आधार एलपीजी कनेक्शन से लिंक नहीं है तो फिर आपकी सब्सिडी के पैसे आने में दिक्कत होगी.इसलिए अपने एलपीजी कनेक्शन को आधार कार्ड से जरूर लिंक करवाएं.

राशन कार्ड और आधार को लिंक करें

फ्री में सरकार की ओर से गरीब लोगों को राशन दिया जाता है वैसे लोगों को अपने राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करवाना काफी ज्यादा जरूरी है अगर आपने अब तक अपने राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक नहीं करवाया गया है तो आपको आगे राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है वही आपका राशन कार्ड से नाम भी कट सकता है.

एनपीएस अकाउंट को आधार से लिंक करें

यदि आप नौकरी पेशा करते है और आप पीएफ का लाभ उठाते हैं तो आपको अपने पीएफ के एनपीएस खाते में आधार को लिंक करना जरूरी है.अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो फिर आपको पीएफ के पैसे उठाते समय काफी दिक्कत होती है इसलिए आज ही जाकर अपने खाते से आधार को लिंक करवाएं.