रांची (RANCHI) : आयकर विभाग ने रांची के जाने-माने कारोबारी कमल सिंघानिया के दो ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर की टीम उनके कांके रोड और ओरमांझी स्थित प्रतिष्ठान और आवास पर पहुंची और देर रात तक तलाशी और जांच जारी रखी. आयकर विभाग की चेन्नई की टीम इस कार्रवाई पर नजर रख रही है. बताते चलें कि कमल सिंघानिया झारखंड के बड़े व्यवसायियों में से एक हैं. कांके रोड पर उनका घर है. ओरमांझी में उनके कई चार पहिया वाहनों का शोरूम है. रांची में ट्रेड फ्रेंड के नाम से उनकी सबसे बड़ी पटाखा दुकान भी है.