टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मणिपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है. लैंडस्लाइड के कारण टेरिटोरियल आर्मी कैम्प पूरी तरह से जमीन में दब गया है. खबर है कि मिट्टी में कई दर्जन जवान दब गए हैं. हादसे के बाद रेस्क्यू जारी किया गया है. इसमें अब तक 7 जवान के शव निकाले गए हैं. वहीं 13 जवानों काे सही-सलामत रेस्क्यू कर लिया गया है. अभी भी 30 से 40 जवानों के मिट्टी में दबे होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें:

आंध्र प्रदेश के सत्य साई जिले में भी'षण हा'दसा, जानिए क्या हुआ?

बता दें कि मणिपुर में लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण कई जगह लैंडस्लाइड भी हो रही है. इस लैंडस्लाइड में 107 टेरिटोरियाल आर्मी का कैम्प चपेट में आ गया. हादसे के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने हाई इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. डॉक्टरों की एक टीम को हादसे की जगह रवाना कर दिया गया है.

रेस्क्यू में हो रही दिक्कत

हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट लाया गया है. इस लैंडस्लाईड के कारण  इजाई नदी का प्रवाह भी प्रभावित हुआ है. यह नदी तामेंगलोंग और नोनी जिलों से होकर बहती है. खबरों की मानें तो कुछ आम नागरिक भी सेना के जवानों के साथ मिट्टी में दबे हो सकते हैं. वहीं बारिश के कारण रेस्क्यू में अधिकारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सेना के कई हेलिकाप्टर भी मौके पर पहुंच चुके हैं.