रांची (RANCHI) : झारखंड आंदोलन के महानायक व पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा उनके मोरहाबादी स्थित आवास से विधानसभा के लिए रवाना हो गई है. विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है, जहाँ राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. इसके बाद, विधानसभा से शिबू सोरेन के पैतृक गाँव नेमरा (रामगढ़) तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.

दिशोम गुरु के निधन की खबर से हर किसी की आंखें नम हैं. हर कोई गुरु जी के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है. दिशोम गुरु के निधन से झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में शोक की लहर है. अन्य राज्यों से भी नेता बाबा के अंतिम दर्शन के लिए रांची पहुँच रहे हैं.

सरकार द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, विधानसभा परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के बाद दिवंगत नेता का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव नेमरा (प्रखंड-गोला, जिला-रामगढ़) ले जाया जाएगा, जहाँ राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

इससे पहले, झामुमो के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवास पर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. वहां बड़ी संख्या में शुभचिंतक और समर्थक जुटे. लोगों ने बारी-बारी से उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सभी की आंखें नम थीं.