टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान में एक बड़ी आतंकी हमला किया, जिसमे चार जवानों की मौत हो गयी, जबकि पांच घायल हो गये. ये आतंकी हमला बुधवार तड़के उत्तरी बलूचिस्तान इलाके में पाक सेना के कैंप पर हुआ. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन ने अपने बयान में कहा कि आतंकी कैंप में घुसने की कोशिश में थे, जब सैनिकों की उस पर नजर गई. इसके साथ ही कहा गया कि सुरक्षाबल किसी भी तरह के शांति नष्ट करने के प्रयासों को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है.
पिछले साल नवंबर में प्रतिबंधित टीटीपी द्वारा सरकार के साथ संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद विशेष तौर पर खबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में बढोत्तरी देखी गई.
Recent Comments