टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में सियासी उठापटक चल रही है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे 42 विधायकों के साथ गुवाहाटी में हैं. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे मामले पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि विधायकों को असम की बजाए बंगाल भेजो, हम यहां उनकी अच्छे से खातिरदारी करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि देश में लोकतंत्र भी काम करता है, इस पर अब शक है. उन्होंने पूछा कि कहां है लोकतंत्र?
ये भी पढ़ें:
“आज महाराष्ट्र में हो रहा है, कल काही और होगा”
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि क्या चुनी हुई सरकार पर ऐसे ही बुलडोजर चलता रहेगा. उन्होंने न्याय मांगा है. उन्होंने कहा कि उन्हें उद्धव ठाकरे के लिए न्याय चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि आज महाराष्ट्र में सरकार गिराया जा रहा है, कल फिर दूसरे राज्यों में यही दोहराया जाएगा. बता दें कि बीजेपी पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि राष्ट्रपति चुनाव में नंबर जुटाने के लिए बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार गिराना चाह रही है. इस पर ममता बनर्जी ने भी कहा कि बीजेपी के पास नंबर नहीं है, इसलिए वो महाराष्ट्र सरकार अस्थिर करना चाह रही है.
महाराष्ट्र के बागी विधायक गुवाहाटी में रुके हैं
बता दें कि महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे 42 बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी पहुंचे हुए हैं. इससे पहले वो सभी विधायकों के साथ सूरत में थे. इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम आवास खाली कर दिया है और वे अपने आवास मातोश्री चले गए हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि वो अभी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.
Recent Comments