गिरिडीह(GIRIDIH):नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू के प्रयास से गिरिडीह को मिले 55 करोड़ के लागत के दूध उत्पादन प्लांट का निर्माण होने की उम्मीद अब बढ़ गई है. दो महीने में झारखण्ड मेघा डायरी प्रोजेक्ट के महाप्रब्धक पवन मारवाह अपनी टीम के साथ दौरा कर चुके है. सोमवार को ज़ब महाप्रबंधक और मेधा डायरी के इंजीनियर चंदन अपनी टीम के साथ गिरिडीह पहुंचे. डीसी के निर्देश पर सदर बीडीओ गणेश रजक इस दौरान गिरिडीह डुमरी रोड मे योजना स्थल पहुंचे. जहाँ डायरी प्रोजेक्ट प्लांट के लिए जमीन सीमांकन का कार्य शुरू किया गया.
हर रोज 50 हजार से लेकर एक लाख तक दूध उत्पादन किया जाएगा
इधर मेधा डायरी प्रोजेक्ट के इंजीनियर चंदन ने बताया की करीब आठ एकड़ से अधिक के जमीन मे इसका निर्माण कार्य होना है. और हर रोज 50 हजार से लेकर एक लाख तक दूध उत्पादन किया जाएगा. निश्चित तौर पर इतने बड़े प्लांट होने के बाद लोगो को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा. इसके बाद अधिकारियो ने डीसी रामनिवास यादव के साथ बैठक भी किया.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
Recent Comments