टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मध्य प्रदेश के सीधी में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा जो कुकृत्य किया गया. उसकी देश दुनिया में निंदा हो रही है. इस कथित रूप से सिरफिरे व्यक्ति ने आदिवासी युवक पर पेशाब किया था. यह भाजपा विधायक का प्रतिनिधि भी बताया गया है. इस कांड से भाजपा की पूरे देश भर में किरकिरी हो रही है. आदिवासी समाज के खौफ का डर सता रहा है.
डैमेज कंट्रोल करने में लगी भाजपा
दसमत नामक आदिवासी युवक पर भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला ने श्रीराम पेशाब कर दिया था. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ मध्यप्रदेश में सनसनी फैल गई. यहां तक कि पूरे देश में इस घटना को लेकर जबरदस्त रिएक्शन देखा गया. मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार सकते में आ गई. ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई. भाजपा ने प्रवेश शुक्ला से पल्ला झाड़ लिया. जिस के प्रतिनिधि थे वह उसे पहचानने से इंकार कर दिए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी प्रवेश शुक्ला पर एनएसए लगा दिया और उसके घर को बुलडोजर से गिरवा दिया. भाजपा सरकार की ओर से यह संदेश दिया गया कि वह ऐसी हरकत करने वाले किसी भी आरोपी को बख्श नहीं सकती है. इतना ही नहीं दसमत रावत नामक इस युवक को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर उसका पैर धोया और उससे माफी मांगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दसमत को कहा कि अब वह उनका दोस्त है. इस कांड से राजनीतिक गलियारों में जोरदार प्रतिक्रिया हुई है भाजपा पर लगातार उसके विरोधी दल हमला कर रहे हैं. भाजपा किसी तरह डैमेज कंट्रोल एक्सरसाइज कर रही है.
Recent Comments