टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही हैं. कोरोना के बाद लंग इन्फेक्शन होने के कारण उन्हें अस्पताल में भी भर्ती किया गया था. हालांकि, उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे अभी घर पर आराम कर रही हैं, क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है. इसे देखते हुए ED यानि कि प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी को चार हफ्तों की मोहलत दी है. पहले सोनिया गांधी ने ही ईडी को चिट्ठी लिख कर पेश होने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी.

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र सरकार विवाद में अब कूदीं दीदी, जानिये उन्होंने क्या बोल दिया

सबसे पहले ईडी ने 8 जून को पेश होने का भेजा था समन

बता दें कि सोनिया गांधी को ईडी ने सबसे पहले 8 जून को पेश होने के लिए समन भेजा था, इसके बाद सोनिया गांधी कोरोना पॅाज़िटिव हो गई. इसके बाद ईडी ने उन्हें 23 जून को पेश होने को कहा था. मगर, स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण सोनिया गांधी इस दिन भी पेश नहीं हो सकी और उन्होंने मोहलत मांगी थी.

इससे पहले ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से भी पांच दिनों तक पूछताछ की है. इस दौरान इस पूछताछ के विरोध में पूरे देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.