TNP DESK: पटना में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। हाल ही में 10 दिनों के अंदर 10 हत्याएं हुई हैं, जिससे लगता है कि पटना 'क्राइम कैपिटल' में तब्दील हो गया है. राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि BJP और नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को अपराध का गढ़ बना दिया है और अब बदलाव की जरूरत है.

देखिए 10 दिनों में हुई घटना की जानकारी

4 जुलाई को पटना में बड़े कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

10 जुलाई को पटना में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या कर दी गई.

11 जुलाई को पटना में एक कारोबारी विक्रम झा की हत्या कर दी गई.

12 जुलाई को नालंदा में जमीन विवाद में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

12 जुलाई की रात पटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में  एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

13 जुलाई को सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक शिक्षक संतोष राय की गोली मारकर हत्या कर दी.

13 जुलाई को पटना सिटी इलाके में एक वकील जितेंद्र महतो को गोली मार दी गई. 

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. RJD और कांग्रेस बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. चुनाव से पहले नेताओं की सभाएं और दौरे जारी हैं, जिसमें अपराध और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा हो रही है.