टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आए दिन हमारे समाज से पति पत्नी के कुछ ऐसे खौफनाक किस्से सामने आ रहे है जिसको सुनकर और देखकर लोगों को अब शादी के नाम से ही डर लगने लगा है.जहां पत्नी अपने प्रेमी के चक्कर में पति का मर्डर करवा दे रही है तो वही कुछ पति ऐसे भी हैं जो अवैध संबंध में अपनी ही पत्नी को मार डाल रहे है.लेकिन आज हम जिस वारदात के बारे में बात करने वाले है उसमे एक पति ने अपनी पत्नी की बेवफाई का बदला उसके प्रेमी से लिया है.
पढ़े कहां का है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला दिल्ली नोएडा सेक्टर-63 थाना क्षेत्र का है. जहां एक पति ने जब अपनी पत्नी को पराये मर्द के साथ बैठे हुए देखा तो उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी पत्नी के प्रेमी की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद अपने आप को भी तबादतोड़ चाकू से मारने लगा और आत्महत्या की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया.जहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
पढे मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी
मामले पर एसीपी वर्णिका सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 32 वर्षीय शीतल की शादी शेर सिंह से 2011 में हुई.शादी के समय शीतल नाबालिग थी. वही 14 साल के अंदर शीतल और शेर सिंह के चार बच्चे भी हुए.बताया जा रहा है कि शेर सिंह को शराब की लत थी.जिसकी वजह से पत्नी से उसको आए दिन अनबन होती रहती थी. इससे तंग होकर वह अपने मायके रहने चली गई. लंबे समय तक रहने के कारण दक्षिणपुरी के सुमित कुमार के कबाड़ के गोदाम में काम करने लगी.इस दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ने की वजह से प्यार हो गया.
पति पत्नी दोनों एक दूसरे से परेशान
वही कुछ समय बाद महिला का पति शेर सिंह भी दिल्ली पहुंच गया और मेहनत मजदूरी करने लगा.लेकिन उसकी आदत में सुधार नहीं हुआ वो फिर से शराब पीकर शीतल के साथ विवाद करता था, जिससे तंग आकर एक दिन शीतल अपने प्रेमी सुमित के घर रहने चली गई और तलाक की बात कही. शेर सिंह इस बात से राजी हो गया और शीतल से घर जाने की जिद करने लगा.काफी जिद करने के बाद शीतल उसकी बात मान गई और उसके साथ घर वापस आ गई लेकिन शीतल शेर सिंह के साथ नहीं रहना चाहती थी.इस वजह से वो सुमित के घर फिर रहने लगी.
इन्तक़ाम में कातिल बन गया पति
वही लाइट कटने की वजह से सुमित और शीतल अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए थे तभी शेर सिंह मुंह पर गमछा बांधकर आया,और ताबड़तोड़ सुमित पर चाकू से वार कर दिया. जिसमे सुमित की मौत हो गई. वहीं पुलिस के डर से शेर सिंह ने भी आत्महत्या की कोशिश की.
पढे मामले पर महिला ने क्या कहा
पूरे मामले पर शीतल ने बताया कि उसके पेट में सुमित का बच्चा है वह जल्दी ही सुमित से शादी करने वाली थी. सुमित पहले से शादीशुदा था लेकिन उसकी पत्नी से उसका तलाक हो चुका था. वही इस वारदात से शीतल के बच्चे सदमे में है.
Recent Comments