टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बड़ी खबर अहमदाबाद से आ रही है. जहां बगोदरा गांव से एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि मृतक परिवार मूल रूप से धोलका का रहने वाला था और वर्तमान में बगोदरा गांव में किराए के मकान में रह रहा था. मृतकों में पति-पत्नी, दो बेटियाँ और एक बेटा शामिल है. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के पाँच सदस्यों ने किराए के मकान में जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान विपुल कांजी वाघेला (34), उनकी पत्नी सोनल (26), उनकी दो बेटियों (11 और 05) और एक बेटे (08) के रूप में हुई है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही बगोदरा पुलिस और 108 आपातकालीन सेवा तुरंत मौके पर पहुँची. घटना की गंभीरता को देखते हुए अहमदाबाद ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक, स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी), विशेष अभियान समूह (एसओजी) और धंधुका एएसपी मौके पर पहुंच गए हैं. सभी पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगोदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. पुलिस घटना के कारणों और परिस्थितियों की जांच कर रही है.
Recent Comments